57 करोड़ का ''कफ सिरप कनेक्शन'' उजागर! 12 मेडिकल स्टोर मालिक और पिता–पुत्र गिरोह पर FIR — SIT जांच में सामने आ सकते हैं चौंकाने वाले नाम!

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:51 PM (IST)

Jaunpur News: जौनपुर जिला मुख्यालय की नगर कोतवाली पुलिस ने कथित तौर पर कोडीन सिरप के अवैध कारोबार में शामिल 12 मेडिकल स्टोर संचालकों और पिता-पुत्र समेत 2 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने पूरे मामले की जांच के लिए विशेष कार्य बल (एसआईटी) का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 12 मेडिकल स्टोर मालिकों व वाराणसी निवासी सरगना शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद के विरुद्ध धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र आदि धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

37 लाख कफ सिरप की 57 करोड़ की अवैध सप्लाई का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि औषधि विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि 12 से अधिक मेडिकल स्टोर से 37 लाख कफ सिरप की शीशियों का कारोबार किया गया, जिनका मूल्य 57 करोड़ रुपए है। इस कोडीनयुक्त कफ सिरप की कूटरचित दस्तावेजों के जरिए अवैध आपूर्ति कागजों पर दिखाई गई है। यह आपूर्ति जौनपुर से वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर और प्रतापगढ़ तक की गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सभी 37 लाख बोतलें रांची की मेसर्स शैली ट्रेडर्स कम्पनी से मंगाई गईं और फर्जी बिलों के जरिए कई जिलों में खपाई गई।

गाजियाबाद में ट्रक पकड़े जाने से खुली मेडिकल माफिया की पोल
उन्होंने कहा कि कोडीन युक्त सिरप की अवैध रूप से बिक्री करने का मामला तब पकड़ में आया जब गत दिनों गाजियाबाद में इस सिरप का एक अवैध ट्रक पकड़ा गया था। उस ट्रक का संबंध वाराणसी के जरिए जौनपुर से जुड़ा तो यहां खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने 12 से 19 नवंबर तक अभियान चलाया। अभियान के दौरान इस काले कारोबार की परतें खुलती चली गईं। जांच में सामने आया कि जौनपुर के इन 12 मेडिकल स्टोर मालिकों ने मिलकर कागजों पर कफ सिरप की खरीदी-बिक्री का खेल करके करोड़ों रुपए की हेराफेरी की। असल में ये दवाएं नशे के अवैध बाजार में मोटे दामों पर बेची जाती थीं।

शुभम व भोला जायसवाल पर केस, जांच के लिए SIT गठित
बताया जा रहा है कि इस गिरोह में वाराणसी के शुभम जायसवाल और उनके पिता भोला जायसवाल का नाम सामने आया है, जिन्हें जौनपुर पुलिस ने आरोपी बनाया है। एसपी (नगर) श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। गहनता से जांच करके गड़बड़ी पकड़ने वाले रजत कुमार पांडेय ने बताया कि जौनपुर के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एसपी(नगर) के नेतृत्व में 3 सदस्यीय एसआइटी का गठन किया है, जो इस मामले की जांच करके इसमें संलिप्त लोगों की पहचान करने के साथ उन्हें गिरफ्तार करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static