चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा: जीप ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 01:31 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र के लालता रोड तिराहे पर रविवार को एक जीप की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। मऊ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि मऊ क्षेत्र के लालता रोड तिराहे पर रविवार को एक बोलेरो जीप ने मोहनी गांव निवासी बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों सुजीत (18) और जितेंद्र (23) को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार देर शाम दोनों की मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि जीप और उसके चालक को पकड़ लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static