Kannauj Road Accident: ड्राइवर को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी, एक युवती की मौत; 40 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 05:55 PM (IST)

Kannauj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी लगने से एक बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे जाकर पलट गई। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि लगभग 40 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।

PunjabKesari

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते समय बुधवार को सुबह चार बजे थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के सामने किलोमीटर संख्या 148 पर बस चालक को झपकी आ गई। इससे बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर को तोड़ते हुए कई बार पलटते हुए नीचे गिरी। बस में 90 से अधिक सवारियां मौजूद थीं। अचानक हुए हादसे में बस में सो रही सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया।  

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
Farrukhabad Crime: इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, हुआ गिरफ्तार
Video: अपने बेटे को लेकर एंबुलेंस में तड़पता रहा बाप, रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया...


वहीं, हादसे में घायल हुई देवरिया के गांव कूडर पोस्ट बैदा निवासी प्रियंका भारती (26) गंभीर हालत में सैफई के मिनी पीजीआई भेजा गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। घायलों की संख्या लगभग 40 बताई जा रही है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल कुंदन, मृदुला, करुणाकर, सुनीता, नरसिंह, आकृति, मीना, पंकज कुमार, संतोष यादव, दीप नरायन समेत कई घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। स्लीपर बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static