लॉकडाउन: घर से बाहर निकलने पर कानपुर पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को दी अनोखी सजा

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 10:00 AM (IST)

कानपुर: देश में कोरोना वायरस से संक्रिमत मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार ने इस पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन जारी किया है। बता दें कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाला जरूर दंडनीय है, लेकिन अपने घर के पास एक मैदान में लगे पीपल के पेड़ पर फूल व जल चढ़ाने जा रहे एक बुजुर्ग को पनकी पुलिस के थानेदार ने जो सजा दी है उससे देखकर हर कोई हैरान है।

जानकारी मुताबिक मामला कानपुर जिले का है। जहां पनकी सब्जी मंडी के पास एक पीपल का पेड़ व निर्माणाधीन मंदिर है जिसपर अभी कार्य चल रहा है। यहां एक बुजुर्ग हाथो में फूल की थाली और जल चढ़ाने का लोटा लिए था। उसको पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में जमीन पर बैठकर चलने की सजा दी। इसके बाद उन्होंने उससे कहा कि ब्रह्मदेव की जय बोलते हुए पेड़ तक जाओ।

वहीं कानपुर क्षेत्राधिकारी की मानें तो पनकी पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ उसकी जांच कराई जा रही है। हालांकि पनकी थाना अध्यक्ष विनोद सिंह ने इसे लॉकडाउन का उल्लंघन बताया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static