IAS कौशल राज शर्मा का हुआ प्रमोशन, वाराणसी के नए कमिश्नर नियुक्त... जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिला

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 04:06 PM (IST)

लखनऊ: वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को प्रमोशन देकर जिले का नया कमिश्नर नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें वाराणसी के जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही वाराणसी के कमिश्नर के पद पर 4 साल से अधिक समय तक तैनात रहे IAS दीपक अग्रवाल का दिल्ली तबादला कर दिया गया था। उन्हें केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्ति मिली है। दीपक अग्रवाल के तबादले के बाद से ही कौशल राज शर्मा को वाराणसी के नए कमिश्नर बनने की संभावनाएं जोर पकड़ने लगी थी।

पिछले महीने ही तबादला हुआ था रद्द
पिछले महीने ही योगी सरकार ने 2 साल 11 महीने से वाराणसी के जिलाधिकारी का पद संभाल रहे कौशल राज शर्मा को प्रमोशन देकर प्रयागराज का नया कमिश्नर नियुक्त किया था। लेकिन पीएमओं के दखल के बाद 24 घंटे के भीतर ही प्रदेश सरकार ने उनका तबादला रद्द कर दिया था। वजह बताया गया कि वाराणसी में हो रहे विकास कार्य कौशल राज शर्मा के देखरेख में हो रहे है। इसलिए उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है। उनके तबादले और फिर उसके रड्ड होने की खबर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की ब्यूरोक्रेसी में चर्चा का विषय बनी रही।

PunjabKesari

पीएम के प्रिय अधिकारियों में से एक

आपको बता दे कि 44 साल के कौशल राज शर्मा को प्रधानमंत्री मोदी के प्रिय अधिकारियों में से एक माना जाता है। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना में देश भर में वाराणसी के अव्वल रहने पर इसी साल वह पीएम मोदी के हाथों पीएम एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित भी हो चुके हैं। उन्हें वाराणसी का   नया कमिश्नर नियुक्त किए जाने के पीछे माना जा रहा है कि 2024 से पहले जिन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का टारगेट है, वहीं नए अफसर के आने और कामों को समझने की वजह से लेट हो सकता हैं। इसी वजह से उन्हें जिलाधिकारी के बाद यहीं का कमिश्नर बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static