Kaushambi News: सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव...सिर पर चोट के गंभीर निशान, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 05:49 PM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। जिसके सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अझुहा टांडा रोड से नयापुरा कोरिया गांव की ओर जा रही सड़क के किनारे रविवार पूर्वाह्न नयापुरा कोरिया गांव के सामने सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान उसकी जेब में पड़े आधार कार्ड के आधार पर जसवंत सिंह पटेल (22) निवासी गरीब का पुरवा, थाना कोखराज जनपद कौशांबी के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें....
- भाजपा सरकार पर जमकर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- योगी सरकार झूठ और फरेब का पुलिंदा
- घरेलू कलहः पत्नी की पिटाई के बाद युवक ने फंदे से लटककर दी जान
CO ने कहा कि मृतक के सिर पर चोट के निशान थे, उसके परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।