केरल बाढ़: पीड़ितों के लिए विधायकों ने की मदद की पेशकश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 10:34 AM (IST)

लखनऊः प्राकृतिक आपदा के शिकार तटवर्ती राज्य केरल की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के विधायकों ने मदद की पेशकश की है। राज्य विधानसभा ने मंगलवार को सदन ने केरल में बाढ़ के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए पीड़ितों की मदद का वादा किया। 

PunjabKesariनेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता लल्लू सिंह, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लालजी वर्मा और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी समेत सभी दलों के सदस्यों ने विधायक निधि से 5-5 लाख रूपये देने का प्रस्ताव किया।

PunjabKesariचौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए एक करोड रूपये की मदद का एेलान पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा पार्टी के सभी विधायक 1-1 लाख रूपये देंगे। इसके बावजूद आपदा की इस घड़ी में उनके विधायक अपनी निधि से  5-5 लाख रूपये देने को तैयार हैं।

PunjabKesariविधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने इस बारे में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना की राय जानी जिस पर खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर बुधवार को इस बारे में जवाब देंगे। इस बीच कुछ विधायकों ने अपने 1 माह के वेतन को केरल के बाढ़ पीड़ितों को देने का प्रस्ताव किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static