Lok Sabha Election: भवानी नाथ वाल्मीकि को AAP ने प्रयागराज से बनाया उम्मीदवार

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 12:39 PM (IST)

प्रयागराजः लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने  प्रयागराज से किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने वाल्मीकि से मुलाकात के बाद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की।

उन्होंने ट्वीट कर बताया किन्नर कि अखाड़ा की भवानी मां प्रयागराज से आप की प्रत्याशी होंगी। संजय सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वाल्मीकि चुनाव में जीत दर्ज कर देश की पहली किन्नर सांसद बनेंगी। बता दें कि, वाल्मीकि के अलावा आप के उत्तर प्रदेश से अन्य उम्मीदवारों में आजमगढ़ की लालगंज लोकसभा सीट से अजीत सोनकर, संभल से अंजू सैनी और कानपुर देहात क्षेत्र से आशुतोष ब्रह्मचारी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि, 2019 के लोकसभा चुनावों की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static