कुंभ 2019: दिव्यांगों के लिए महानिर्वाणी अखाड़े की अनूठी पहल, मुहैया कराएंगे हर सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 11:50 AM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में दिव्यांगों के लिए महानिर्वाणी अखाड़ा ने अनूठी पहल की है। अखाड़े ने दिव्यांगों के लिए कुंभ परिसर में रहने और खाने के साथ हर सुख सुविधाएं मुहैया कराने का एेलान किया है। 

अखाड़े के संत धर्मदास ने बताया कि दिव्यांगों के लिए विशेष तौर पर 2 हजार वर्ग फिट में कैंप बनाया जाएगा। जहां पर उन्हें रहने, खाने व दवाओं के साथ जिनके हाथ-पैर नहीं हैं उन्हें कृतिम अंग भी उपलब्ध कराए जाएंगे। दिव्यांगों को मेला परिसर में ही 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

पिछले दिनों प्रयागराज पहुंचे सूबे के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार ने कुंभ के लिए करोड़ों का बजट तो खर्च कर दिया, लेकिन दिव्यांगों को कोई भी सुविधा देने की कोशिश नहीं की गई। राजभर के इस बयान पर धर्मदास ने कहा कि उन्हें राजनीति करनी है तो करें। कुंभ में दिव्यांगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए महानिर्वाणी अखाड़ा तैयार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static