Kushinagar Corruption: मोबाईल के टार्च की रोशनी में CDPO का आंगनबाड़ी कार्यकत्री से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच के आदेश

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 11:50 AM (IST)

कुशीनगर: जिले के खड्डा में बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रभारी सीडीपीओ द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से पैसे लेने की बात सामने आई है। रात के अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पैसे लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अभी तीन ही माह पहले सीडीपीओ कयूम खान द्वारा इसी कार्यालय में घूस लेने पर कार्यवाही हुई थी। उस कार्यवाही से बेख़ौफ़ प्रभारी सीडीपीओ द्वारा पैसे लेने का वीडियो सामने आया है। जिम्मेदार एक बार फिर वीडियो के आधार पर कार्यवाही की बात कह रहे हैं। 
PunjabKesari
बता दें कि घूसखोरी के लिए कुछ महीने पूर्व चर्चित हुआ बाल विकास परियोजना कार्यालय खड्डा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार प्रभारी CDPO मंजू श्रीवास्तव का मोबाईल की फ्लैश लाइट में आंगनबाड़ी कार्यकत्री पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ है। कुल 2 मिनट 42 सेकंड के वीडियो में मोबाइल टॉर्च के उजाले में प्रभारी सीडीपीओ मंजू कुछ फाइलों पर दस्तखत करती दिख रही है। वायरल वीडियो के आखिरी के 33 सेकंड में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा मोबाइल टॉर्च के प्रकाश में ही कुछ पैसे लेकर गिनते हुए प्रभारी सीडीपीओ मंजू कुदरती दिख रही। जिनको गिरने के बाद मंजू उसमें कार्यकत्री से ₹1000 और जोड़ने की बात कह रही है।
PunjabKesari
विभागीय सूत्रों की माने तो आंगनवाडी कार्यकत्री से प्रभारी सीडीपीओ द्वारा 3000 रुपए घूस लिए जा रहे थे। लाइट न होने से अंधेरा होने के कारण मोबाइल फ्लैश लाइट के उजाले में ही सारा खेल हो रहा था। उसी दौरान किसी कार्यकत्री ने वीडियो बना लिया। खड्डा का बाल विकास परियोजना कार्यालय अभी तीन महीने पहले ही रिश्वत लेने के मामले में चर्चित हुआ था। जिसमें सीडीपीओ कयूम खान पर विभागीय कार्यवाही की गई थी। उसी कार्यवाही के बाद प्रभार संभाल रही प्रभारी मंजू श्रीवास्तव का अब वीडियो वायरल हुआ है। 
PunjabKesariडीपीओ एसके राय से जब इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला अभी उनके सज्ञान में नही था। अब वायरल वीडियो की जांच करा कर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static