Lalitpur: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक यादव की बढ़ी मुश्किलें, एक करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति होगी कुर्क
punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 07:12 PM (IST)

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक यादव की 1.89 करोड़ रुपये कीमत की चल अचल संपत्ति कुर्क करने के मंगलवार को जिलाधिकारी ने आदेश पारित कर दिये।
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ग्राम सैदपुर निवासी तिलक यादव की ललितपुर में सदर कोतवाली अंतर्गत बैंक कॉलौनी सिविल लाईन की 1.89 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिये। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने थानाध्यक्ष जखौरा की आख्या के आधार पर कुर्की की प्रक्रिया पूरा करने की औपचारिकतायें मुकम्मल करवाई।
आख्या के मुताबिक तिलक यादव की चल अचल संपत्ति को गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए कुर्की को मंजूरी दी गयी। पुलिस के अनुसार अभियुक्त तिलक यादव के विरुद्ध 55 अपराधिक मामले पंजीकृत हैं व इनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें 22 सक्रिय सदस्य हैं, जिसके गैंग लीडर तिलक स्वयं हैं। आख्या में पेश साक्ष्यों से संतुष्ट होकर जिलाधिकारी ने यह आदेश पारित किया है।