21 दिनों तक लॉकडाउनः महंत नरेन्द्र गिरी ने PM मोदी की अपील का किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 01:36 PM (IST)

प्रयागराजः साधु संतों की जानी मानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से 21 दिनों तक(लॉक डाउन) घर के अन्दर रहने की अपील का स्वागत किया। 

मंहत ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री की 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन के बाद उन्होंने धर्माचार्य एवं साधु-संतों से अपने मठ मंदिरों में रह कर पूजा-पाठ करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोरोना से बचाने और देश हित में है। बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर का कपाट दो अप्रैल तक बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति को देखते हुए मंदिर का कपाट खोलने का आगे निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील का ईमानदारी से पालन कर कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा यह शानदार क़दम पहली बार उठाया गया है। इस बड़े क़दम से उम्मीद है कि वायरस को रोकने में सहायता मिलेगी। अगर हम उनकी अपील का पालन करें तो यह गर्व की बात है। लाखों जिंदगी बच जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static