महंत व पुजारी को बेहोश कर मंदिर में लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 08:05 PM (IST)

मथुरा: जनपद के प्रशिद्ध श्री झाड़ीवाले हनुमान मंदिर के महंत व पुजारी सहित आधा दर्जन लोगों को अज्ञात बदमाशो द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों की नगदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना से क्षेत्र दहशत का माहौल बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक जनपद के नॉहझील -शेरगढ़ मार्ग पर स्थित श्री झाड़ीवाले हनुमान मन्दिर पर मंगलवार की सुबह कुछ भक्त दर्शन के लिए पहुंचे तो पूरा मन्दिर का दानपात्र टूटा और बिखरा देखकर भक्तों के होश उड़ गए। इस भक्तों ने मंदिर के महंत पुजारी को आवाज लगाई, लेकिन कोई जबाव ना मिलने पर संत कुटी एवं आवास पर जाकर देखा तो मंदिर के महंत राम रतन दास महाराज, साधू जीवन दास,बाल ब्रह्मचारी ,मन्दिर के रसोईया नोहबत सिंह आदि इधर उधर बेहोशी की हालत में पड़े थे, जिसे देख भक्तों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मंदिर पर हुई लूट की घटना खबर कुछ ही देर आसपास के क्षेत्र में फैल गई।

पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद जब मन्दिर के महंत रामरतन दास महाराज को होश आया तो उन्होंने सबसे पहले अपने कमरे को देखा तो उनकी अलमारी खुली हुई  जिसमें 3 लाख 40  हजार रुपये की धनराशि रखी हुई थी।  पता चला कि बदमाश ,दो मोबाइल फोन ,मंदिर के दानपात्र से हजारों की नगदी व मन्दिर मे लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर आदि को लूट ले गए। पुलिस ने बातया कि प्रथम दृष्टया ये प्रतीत हो रहा है कि बीती रात्रि खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पहले साधुओं को बेहोश किया गया। उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि पुलिस इस घटना को चोरी बता रही है,लेकिन साधुओं को बेहोशी में बाद हुई लूट की घटना से पुलिस मे हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static