पहले चरण के  58 विधानसभा में 50 से अधिक सीटों पर खिल चुका है कमल: केशव

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 06:54 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में विधान चुनाव के तीसरे चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जनसभा के माध्यम से जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। वहीं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी विधानसभा सिराथू क्षेत्र के मोहब्बतपुर पइंसा गांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मौर्य ने कहा आप ने मुझे  जिता कर पांच साल तक कार्य करने का मौका दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से पहले उस समाजवादी पार्टी सरकार में ईमानदारी से गुंडा गर्दी होती है क्या। हमने कोई हस्तक्षेप नहीं किया था लेकिन गुंडागर्दी से मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में गुंडे माफियाओं को जेल में भेज कर उनके  अवैध साम्राज्य को नष्ट करने का काम सरकार ने किया है।

PunjabKesari

डिप्टी सीएम ने कहा न तो बसपा वाले कर सकते है न ही सपा वाले कर सकते है। पहले चरण में भाजपा की लहर चली है 58 में 50 सीटों पर कमल खिलेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कमल का फूल अब आधी नहीं तूफान की तरह चल रहा जिससे साइकिल उड़कर सैफई चली गई हाथी भी उड़ गया हाथ के पंजे के पास केवल फोटो खिंचवाने वाले बचे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static