सिर्फ 101 रुपए के विवाद में रिकवरी एजेंट की बेरहमी से हत्या, रूम पार्टनर और दोस्त पर आरोप, तीसरा आरोपी अभी भी फरार
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 09:58 AM (IST)
Lucknow News: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 24 वर्षीय शशि प्रकाश उपाध्याय की सिर्फ 101 रुपए के लेन-देन के विवाद में हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा आरोपी अब भी फरार है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
शशि प्रकाश अंबेडकर नगर का रहने वाला था और इंदिरानगर में किराए पर रहता था। बुधवार रात उसका शव घर से लगभग 200 मीटर दूर चौराहे पर खून से लथपथ पाया गया। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
आरोपी और फरार तीसरा साथी
पकड़े गए आरोपी हैं: अखिलेश कुमार और प्रिंस उर्फ अरुण यादव। तीसरा आरोपी अंगद अभी भी फरार है। प्रिंस, शशि का रूम पार्टनर था। सभी एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे।
हत्या की वजह
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि शशि ने अंगद को जूते खरीदने के लिए 800 रुपए उधार दिए थे, जिसमें से 101 रुपए बाकी थे। पैसे वापस लेने के बहाने तीनों ने शशि को बुलाया और पैसों को लेकर बहस शुरू हुई। इसी दौरान मारपीट हुई और आरोपी ने शीशे का टुकड़ा उठाकर शशि के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी रात में ही भाग निकले।
आरोपी और शशि का कनेक्शन
पूछताछ में सामने आया कि शशि ने ही तीनों को नौकरी दिलवाई थी। अखिलेश और प्रिंस, शशि के अंडर पार्ट-टाइम काम करने वाले साथी थे। वारदात के बाद आरोपी लखनऊ छोड़कर भागने की फिराक में थे।

