Lucknow: स्कूटी-फोन मिला, खुद गायब... 22 दिन से लापता है डायल-112 में टेलीकॉलर साक्षी, मां ने दोस्त पर लगाया अपहरण का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 04:37 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पेपर मिल कॉलोनी, महानगर की रहने वाली साक्षी बीते 22 दिनों से लापता है। डायल-112 में टेलीकॉलर के पद पर कार्यरत साक्षी 29 अगस्त की रात घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं है। उसका मोबाइल फोन और स्कूटी चारबाग बस स्टैंड के पास लावारिस हालत में मिले थे। लापता युवती की मां ने आशंका जताई है कि साक्षी का अपहरण हुआ है। उन्होंने साक्षी के करीबी दोस्त सचिन पर बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, रिवर फ्रंट पर हुआ था झगड़ा
पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी सचिन को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसकी साक्षी से पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और बाद में दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। 29 अगस्त की रात दोनों रिवर फ्रंट (गौतमपल्ली क्षेत्र) गए थे, जहां किसी तीसरे युवक को लेकर उनका आपसी विवाद हो गया। सचिन के अनुसार, झगड़े के बाद वह साक्षी का फोन लेकर वहां से चला गया। उसने यह भी दावा किया कि उसे साक्षी की मौजूदा स्थिति या ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है। सचिन हजरतगंज इलाके में रहकर एक डिलीवरी कंपनी में काम करता है।

गोमती नदी में चला सर्च ऑपरेशन, अब तक कोई सुराग नहीं
पुलिस ने साक्षी की तलाश में कई प्रयास किए हैं। गोमती नदी में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, झगड़े के दौरान मौजूद तीसरे युवक से भी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन उससे भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

मां ने आखिरी कॉल का किया जिक्र
साक्षी की मां का कहना है कि बेटी ने आखिरी बार कॉल कर उनसे बात करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उसका फोन बंद हो गया। मां का साफ कहना है कि यह कोई सामान्य गुमशुदगी नहीं, बल्कि अपहरण का मामला है। पुलिस अब केस की तह तक जाने के लिए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की मदद ले रही है। मामला अब संवेदनशीलता के साथ जांचा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static