Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने शंकराचार्यों, संत महात्माओं से की भेंट; जाना उनका हालचाल
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 12:27 PM (IST)
महाकुंभ नगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में शंकराचार्यों और संत महात्माओं से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के कुशल संचालन के लिए शंकराचार्यों और संतों की भूमिका की सराहना भी की।
आज तीर्थराज प्रयाग में उदासीन कार्ष्णि आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी श्री गुरु शरणानंद जी महाराज का आत्मीय सान्निध्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/EvbAUNOvrV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 19, 2025
मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले सेक्टर-नौ में स्थित गुरुशरणानंद जी के आश्रम गए और उनसे भेंट की। इसके बाद वह आचार्य बाड़ा के अध्यक्ष और मंत्री से मिले। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ''आज तीर्थराज प्रयाग में उदासीन कार्ष्णि आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी श्री गुरु शरणानंद जी महाराज का आत्मीय सान्निध्य प्राप्त हुआ।''
तीर्थराज प्रयाग में आज द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज का आत्मीय सान्निध्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/7wUxw0lDY1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 19, 2025
मुख्यमंत्री योगी ने शारदा द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती के शिविर में जाकर उनसे भी भेंट की। उन्होंने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''तीर्थराज प्रयाग में आज द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज का आत्मीय सान्निध्य प्राप्त हुआ।''
पावन संगम नगरी प्रयागराज में आज पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का आत्मीय सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/t0rkWivxSb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 19, 2025
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के शिविर गए जहां उन्होंने महाकुंभ में आने के लिए शंकराचार्य का आभार प्रकट किया। सीएम ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ''पावन संगम नगरी प्रयागराज में आज पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का आत्मीय सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।''