''आई लव मोहम्मद के पोस्टर न लगाएं मुसलमान...'' मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की अपील
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 03:29 PM (IST)

बरेली: 'आई लव मोहम्मद' के पो्स्टर को लेकर बरेली में हुई हिंसा के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि मुस्लमान आई लव मोहम्मद लिखे बैनर-पोस्टर न लगाए। ये तरीका गलत है।
'ऐसा काम बिल्कुल न करें...'
बता दें कि मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने 'आई लव मोहम्मद' विवाद को लेकर कहा कि शहर में हालात शांतिपूर्ण है और कोई अशांति नहीं है। लोग शांति बनाए रखे। उन्होंने कहा कि 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर न लगाए क्योंकि पैगंबर के प्रति मोहब्बत का इजहार करने का ये तरीका गलत है। पोस्टर लेकर लड़के निकलते हैं। शोर शराबा करते हैं। दीवारों पर पोस्टर लगाते हैं। इन पोस्टर्स पर मोहम्मद नाम लिखा है। फिर ये पोस्टर फटने और गिरने से सड़कों पर गिर रहे हैं, जिससे बेअदबी हो रही है। ऐसा काम बिल्कुल न करें, जिससे नाम-ए-मोहम्मद की बेअदबी हो।
'मोहब्बत दिलों में होनी चाहिए'
मौलाना ने कहा कि पैगंबर के लिए मोहब्बत दिल में होनी चाहिए, सड़क पर नहीं। मौलाना ने आगे कहा कि दूसरे धर्मों के त्योहार चल रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन, जुलूस या आंदोलन आयोजित न करें।'' गौरतलब है कि बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शनिवार को मौलाना तौकीर रजा खां समेत 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां के खिलाफ अलग-अलग थानों में दस मुकदमे दर्ज किए हैं। मौलाना को बलवा कराने का आरोपी बनाया गया है।