मुस्लिम महिलाएं हिंदू पुरुषों से शादी करना चाहती हैंः नंदकिशोर गुर्जर
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:15 PM (IST)

गाजियाबाद: अकसर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में आ गए है। अब उन्होंने मुस्लिम महिलाओं, मुस्लिम समाज, हलाला प्रथा, गौमूत्र और पीएम मोदी को लेकर ऐसे बयान दिए है, जिससे बवाल मच सकता है। ये बयान उन्होंने एक धार्मिक मंच पर संबोधित करने के दौरान दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये दिया बयान...
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने सोबंधन में कहा, मुस्लिम महिलाएं एक दिन प्रधानमंत्री मोदी की पूजा करेंगी, क्योंकि वे अब अपने अधिकारों को समझने लगी हैं। कई मुस्लिम महिलाएं हिन्दू पुरुषों से शादी करना चाहती हैं, ताकि उन्हें हलाला जैसी अमानवीय प्रथाओं से छुटकारा मिल सके।" उन्होंने यह भी कहा कि "भारत में रहने वाले सभी मुसलमान मूल रूप से हिन्दू हैं, और उन्हें अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहिए।"
महिलाओं को दी नसीहत
भाजपा विधायक ने महिलाओं को नसीहत देते हुए कहा, क्रीम और पाउडर की जगह गौमूत्र का प्रयोग करना चाहिए, जो प्राकृतिक और स्वास्थ्यवर्धक है। वहीं, उन्होंने हलाला को "अमानवीय और शोषणकारी प्रथा" बताते हुए कहा कि इसे बंद करना चाहिए। कहा कि मुस्लिम महिलाए अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाएं और "सनातन संस्कृति" को अपनाएं।