हाथरस में बड़ा सड़क हादसा: नीलगाय को बचाने की कोशिश में पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत...5 लोग घायल

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 12:22 PM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक नीलगाय को बचाने की कोशिश में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, हादसे में तीन लोगों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
बिजली की तारों के संपर्क में आया ट्रक: करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, 4 बच्चे झुलसे
KASGANJ: दारोगा ने मंदबुद्धि शख्स को लात-घूसों से जमकर पीटा, Video Viral होने पर एसपी ने किया निलंबित

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली सदर और हाथरस गेट के कुछ लोग बुधवार की देर रात एक कार में सवार होकर एटा से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान
जब कार सिकंदराराऊ के एटा रोड पर पहुंची तो अचानक कार के सामने एक नील गाय आ गई। जिसे बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
बहराइच में तेंदुए ने मचाया आतंक, ग्रामीणों पर किया हमला...महिला सहित 5 लोग घायल
यूपी के इस जिले में स्थित है श्री रामभक्त हनुमान जी की मिट्टी और गोबर से बनी प्रतिमा, यहां सच्चे दिल से मांगी गई हर मुराद होती है पूरी

क्या कहती है पुलिस?
मृतकों की पहचान संतोष (58), मोहित (13) निवासी खेड़ा हजारी कोतवाली सदर, मंनतोष (5) निवासी खोड़ा हजारी के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान राजू, राजेश, हरि, द्वारका प्रसाद और बनवारी लाल के रूप में हुई है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पीपल के पेड़ से कार टकरा गई। जिसमें 3लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में 5 लोग घायल हो गए। जिनका उपचार कराया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static