Accident: सहारनपुर में बड़ा सड़क हादसा, 12 कांवड़िये घायल

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 04:56 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तीतरो थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में करीब 12 कांवड़िये घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘सहारनपुर जिले के तितरो क्षेत्र के ग्राम डूभर किशनपुरा से आज एक दर्जन से अधिक कावड़िये कावड़ लेकर पिकअप वाहन पर सवार होकर हरिद्वार के लिए निकले थे। ग्राम चांदपुर के पास एक बाइक को बचाने के प्रयास में पिकअप चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे पिकअप के ऊपर बैठे करीब 12 कावड़िये सड़क पर जा गिरे और घायल हो गये।''

जैन ने बताया कि आसपास के लोगों और थाना तीतरो पुलिस ने घायलों को तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया और जिन कांवड़ियों को ज्यादा चोट लगी उन्हें जिला चिकित्सालय सहारनपुर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई कांवड़ियों को गंभीर चोटें आयी हैं।  सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें:-  वीडियो कॉल पर दिखाते थे अपना हिन्दूस्तान, मैं दिखाती थी पाकिस्तान- लव स्टोरी पर बोली सीमा हैदर

नोएडा: अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने एक निजी चैनल के इन्टरव्यू में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सचिन वीडियो कॉल पर अपना हिन्दूस्तान दिखाते थे मैं इन्हे पाकिस्तान दिखाती थी। जिस वजह से दोनो में धीरे-धीरे प्यार बढ़ता गया फिर एक दिन मैंने हिन्दूस्तान आने का मन बना लिया। फिर नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static