लखनऊ में अब पूरी तरह से खुलेंगी मार्केट, DM ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 08:52 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन का पांचवा चरण चल रहा है। इस पांचवे चरण के साथ ही देश अनलॉक 1 की ओर  कदम बढ़ा दिया है। जिस वजह से धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नया आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार अब जिले में बाजारें पुरी तरह से खोली जा सकेंगी।

बता दें कि पहले एक साइड व्यवस्था लागू थीं। जिसके अनुसार एक दिन में एक पटरी की दुकान खुलने का आदेश था। वहीं डीएम ने दोनो पटरियों की दुकानें अब पुरी तरह से खोलने का आदेश जारी कर दिया है। चौड़े स्पेस वाली जगह जहां डिवाइडर रोड के बीच होगा उस इलाके की मार्केट दोनों तरफ़ की खुलेंगी। डीएम के इस आदेश के बाद निश्चित तौर पर छोटे-बड़े दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी बड़ी राहत मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static