नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े गोदाम में बोला धावा, लाखों रुपए लेकर हुए फरार!.... क्या अपराधियों को पकड़ पाएगी पुलिस?
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 09:44 AM (IST)
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में टीपी नगर चौकी के पास बुधवार सुबह एक हैरान करने वाली लूट की वारदात सामने आई। जहां चोकर के एक गोदाम में 3 नकाबपोश बदमाश हथियारों के दम पर घुसे और सोफे पर रखी लगभग 7 लाख रुपए की रकम लूटकर फरार हो गए।
हादसे का पूरा विवरण
मिली जानकारी के मुताबिक, गोदाम में उस समय कैश कलेक्शन चल रहा था। कर्मचारी संजीव कुमार ने बताया कि अचानक तीन नकाबपोश युवक बाइक से आए, अंदर घुसे और तमंचा दिखाकर कर्मचारियों को डराया। बदमाश बेहद निडर थे और घटना केवल कुछ सेकंड में पूरी हो गई, जिससे कर्मचारियों को प्रतिक्रिया देने का मौका भी नहीं मिला। इसके बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
DIG और SSP मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही DIG, SSP आशीष तिवारी, CO समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। गोदाम चौकी के सिर्फ 20 कदम की दूरी पर होने के कारण स्थानीय व्यापारी वर्ग में दहशत फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर फॉरेंसिक टीम बुलाई, जिसने अहम साक्ष्य एकत्र किए। इसके साथ ही आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। गोदाम में लगे सीसीटीवी में भी पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी, जिसे पुलिस ने अपने DVR के साथ ले लिया।
पुलिस की जांच
एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि शुरुआती जांच में कुछ महत्वपूर्ण लीड्स मिली हैं और कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। उन्होंने बताया कि तीन नकाबपोश युवक गोदाम में घुसे और सोफे पर रखे करीब सात लाख रुपए लेकर फरार हुए। सभी एंगल से जांच जारी है, जिसमें मुखबिरी की संभावना भी शामिल है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा और अपराधियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और व्यापारी वर्ग में भय की स्थिति पैदा कर दी है।

