Shamli News: अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत...3 कर्मचारी झुलसे
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 05:39 PM (IST)

Shamli News: उत्तर प्रदेश में शामली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक पटाखा गोदाम में लगी आग से झुलसकर एक महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने शनिवार को बताया कि मोहल्ला दयानंद नगर निवासी विजेंद्र कुमार ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर अवैध रूप से पटाखा का गोदाम बनाया हुआ है। जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं व पुरुष कार्य कर रहे थे। पटाखा फैक्ट्री में आग इतनी तेजी से फैली की फैक्ट्री के अंदर कार्य कर रही एक 65 वर्षीय महिला करतारी की मौत हो गई जबकि 3 कर्मचारी झुलस गए।
ये भी पढ़ें....
- अबू से अमित बन हिंदू लड़की से की दोस्ती, मस्जिद में किया निकाह...घर से किया बेघर
- 'मुनासिब होगा बिल पास न हो' वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सपा सांसद बर्क की प्रतिक्रिया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।