मायावती ने घोषित किए दो और उम्मीदवार, सच्चिदानंद पांडेय अयोध्या और अशोक पांडेय उन्नाव से लड़ेंगे चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 12:42 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से बसपा प्रमुख ने दो और नए प्रत्याशियों का ऐलान किया है,  वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडेय बसपा के टिकट पर उन्नाव से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि अंबेडकरनगर के भाजपा के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय 'सचिन' बसपा में शामिल हो गए। बसपा ने उन्हें अयोध्या से टिकट दिया है।

आपको बता दें कि अमरोहा के सांसद दानिश अली की जगह डॉ. मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया गया है। सहारनपुर के बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान को कांग्रेस टिकट दे सकती है, लिहाजा बसपा ने माजिद अली को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।  वहीं, पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर दारा सिंह प्रजापति को बसपा ने प्रत्याशी घोषित किया है। इसी तरह मुरादाबाद में इरफान सैफी को, तो पीलीभीत में अनीस अहमद खां को प्रत्याशी घोषित किया गया है। 
|
फिलहाल पार्टी के साथ अपनी आस्था जताने वाले बिजनौर से सांसद मलूक नागर की जगह विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। उनका मुकाबला रालोद के चंदन चौहान से होगा। यानी यहां जाट और गुर्जर मैदान में हैं, कांग्रेस-सपा का प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। कन्नौज सीट पर अकील अहमद पट्टा को प्रत्याशी बनाया गया है। इस सीट पर भाजपा के सुब्रत पाठक मैदान में हैं, जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static