भारी बारिश के कारण जान-माल के नुकसान पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- राज्यों की मदद करे केंद्र सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 04:41 PM (IST)

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने भारी बारिश के कारण फसलों की बर्बादी और मकान गिरने की घटनाओं पर मंगलवार को गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग की कि संबंधित राज्य सरकारें पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः बहराइच धर्म परिवर्तन मामले में बड़ी कार्रवाईः 22 लोगों के खिलाफ केस, 11 को भेजा जेल

राज्यों को तत्काल उचित मदद मुहैया कराएः मायावती
मायावती ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश सहित देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बड़े पैमाने पर जान-माल और पशुधन की हानि झेलनी पड़ी है। शहरों का बुरा हाल है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों के मकान गिरने और फसलों की बर्बादी के कारण स्थितियां काफी गंभीर व चिंताजनक हैं।” उन्होंने कहा कि “ऐसे विकट हालात में सभी संबंधित राज्य सरकार पीड़ितों की हर प्रकार से मदद करने के लिए पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। बसपा की मांग है कि केंद्र सरकार भी आकलन और बैठकों के दौर से आगे बढ़कर राज्यों को तत्काल उचित मदद मुहैया कराए।”

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः ये हद हो गई! लोन की किस्त ना चुकाने पर फाइनेंस कर्मी उठा ले गए घर का राशन

CM योगी ने दिए निर्देश
बता दें कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बारिश और बाढ़ के प्रकोप के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यूपी में मानसून के बाद लगातार बारिश हो रही है। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और जलभराव से राहत के लिए अफसरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को अफसरों के साथ प्रदेश में अतिवृष्टि व बाढ़ से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static