Meerut News: पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 गौ तस्कर गिरफ्तार, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 03:52 PM (IST)

Meerut News: मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ के बाद 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आज तड़के थाना दौराला की पुलिस और विशेष संचालन समूह (एसओजी) की टीम थाना दौराला क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से गौ-तस्करों द्वारा गोकशी करने की तैयारी की सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम रूहासा से ग्राम चकबन्दी के बीच जंगल में छापेमारी की।
मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन गौ तस्कर गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायल तस्करों की पहचान मेरठ जिले के ही थाना लिसाड़ी गेट निवासी जुनैद और जावेद उर्फ चवन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से ही घायल बदमाशों के साथी शहवाज को भी गिरफ्तार किया गया जो मुजफ्फरनगर के थाना खतौली का निवासी है। अपराधियों के पास से एक बाइक, अवैध हथियार और गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के गौ-तस्कर हैं और तीनों के विरूद्व कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव