ATM मशीन से धोखाधड़ी करके ग्राहकों को लगाते थे लाखों का चूना, 2 पुरुष समेत 1 महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 07:42 PM (IST)

नोएडा: पुलिस ने ऐसे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम मशीन में कैमरा डिवाइस लगाकर वहां से कैमरा के माध्यम से एटीएम का पिन की जानकारी करके पैसे की हेराफेरी किया करते थे।  उसके बाद ग्राहक के खाते से पैसा निकालते थे । सेक्टर 20 पुलिस ने दो पुरुष समेत एक महिला को धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इस मामले में नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने एक महिला दो पुरुष को गिरफ्तार किया है।  यह तीनों एटीएम मशीन में कैमरा डिवाइस लगाकर वहां पर एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगों के अकाउंट का पिन रिकॉर्ड करके उनके अकाउंट से पैसे निकालना करते थे।  बताया जा रहा है कि तीनों इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा होल्डर होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक स्पाई गैजेट तैयार करने में माहिर है। यह लोग गैजेट को तैयार करने के लिए उपकरण ऑनलाइन मंगाया करते थे। आरोपी बड़ी ही चालाकी से एटीएम के अंदर कैमरा लगाकर अब तक दर्जनों लोगों के अकाउंट से पैसा निकाल चुके हैं। पुलिस को इन अपराधियों की काफी लंबे समय से तलाश थी, सेक्टर 20 पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है उनके कब्जे से पेन ड्राइव, कैमरा एटीएम कार्ड रीडर और एटीएम क्लोनिंग करने के अन्य सामान भी बरामद किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static