इंडिया गठबंधन को मंत्री Nitin Agarwal   ने बताया भेड़िया का झुंड, ‘झुंड में आकर ये शेर से लड़ाई नहीं लड़ पाएंगे’…VIDEO

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 10:05 PM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला... आबकारी राज्य मंत्री ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में देश प्रदेश और हरदोई विकास की नई ऊंचाइयों के साथ दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है और नितिन अग्रवाल ने विपक्ष को गीदड़ और भेड़िया बताया...उन्होंने कहा कि भेड़िया और गीदड़ होते हैं...वह झुंड में आकर शेर से लड़ते हैं विपक्ष ने जो गठबंधन बनाया है...जिसका नाम इंडिया रखा है...इंडिया लिख लेने से इंडिया नहीं हो जाएंगे...कहाकि यह जो भेड़िया हैं यह शेर से आकर लड़ाई लड़ रहे हैं...बताओ जब शेर लड़ता है तो भेड़िए का क्या हाल होता है...

बता दें कि हरदोई के टड़ियावां में आबकारी राज्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास करने पहुंचे थे....लेकिन यहां उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर खूब तंज कसा...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static