गाजीपुर में मंत्री ओपी राजभर ने ली परेड की सलामी: अखिलेश यादव पर साधा निशाना- ‘अपने चश्मे का नम्बर बदल लें, तो सरकार की उपलब्धि उन्हें दिखेगी’

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 03:44 PM (IST)

Ghazipur News, (मो०आरिफ): उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महाकुंभ को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि कल तक कुंभ की निंदा करने वाले आज कुंभ जा रहे है। मथुरा को लेकर अखिलेश की टिप्पणी के सवाल पर मंत्री ओपी राजभर ने कहाकि उनकी सरकार में मथुरा के लिए क्या किया गया। वो खुद समझदार है, उन्हें खुद मालूम होगा। उनकी सरकार में मथुरा में तांडव हुआ। मंत्री ओपी राजभर ने कहाकि अखिलेश यादव विरोध का चश्मा लगाए हुए हैं। वो अपने चश्मे का नम्बर बदल लें, तो सरकार की उपलब्धि उन्हें दिखेगी।
PunjabKesari
क्या अखिलेश सीसामऊ और करहल का उपचुनाव पुलिस के बल पर जीते हैं ?
यूपी में पिछले दिनों हुए उपचुनावों को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश के आरोपों के सवाल पर मंत्री ओपी राजभर ने पलटवार करते हुए कहाकि क्या अखिलेश सीसामऊ और करहल का उपचुनाव पुलिस के बल पर जीते हैं। मंत्री ओपी राजभर ने विपक्ष के आरोपों पर कहाकि विपक्षी दल पाकिस्तान जाकर पानी पी लिए हैं और पाकिस्तान के पानी में ही विरोध करना है।
PunjabKesari
ओपी राजभर ने ध्वजारोहण कर पुलिस परेड की सलामी ली
यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाजीपुर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे। पुलिस लाइन में हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मंत्री ओपी राजभर ने ध्वजारोहण किया और पुलिस परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static