मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों को हड़काया-कांवड़ यात्रा के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 05:15 PM (IST)

शामलीः यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने आज शामली में कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जमकर हड़काया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि शामली कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था।

बैठक में मंत्री ने टूटी सड़कों को लेकर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और दो दिन के अंदर सड़को को गड्ढा मुक्त करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार 24 घंटे विद्युत सप्लाई देने के निर्देश दिए। जिससे कावंड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। 

उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए और कहा कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डीएम, एसपी सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static