मिर्जापुर: मां के भक्तों में दिखा उत्तसाह, झमाझम बारिश के बीच की मूर्ति विसर्जन
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 07:20 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आज सुबह से ही हो रही है झमाझम बारिश बारिश के बीच आज जनपद के कुछ जगहों पर मूर्तियां विसर्जन की जा रही है। लोग बारिश में भीगते हुए मां दुर्गा की मूर्तियां विसर्जन के लिए लेकर जा रहे हैं। जहां पर पंडाल बना हुआ है वहां पर बारिश की वजह से पूरा व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गया।
हांलकि इस दौरा मां दुर्गा के भक्तों में काफी उत्तसाह देखने को मिला। बारिश से मूर्तियां भींग न जाएं व्यवस्था कि गई। आप तस्वीरो में देख सकते हैं कुर्सियां और टेंट का सामान भींग रहा है। पानी ज्यादा होने कि वजह से सब अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग मां कि मुर्ति को पन्नी से ढककर लें जा रहें हैं। लोगों का कहना है कि चाहे बारिश कितना भी हो हम लोग मुर्ति विसर्जन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Rain Alert: दशहरे पर मौसम दिखाएगा अपना जलवा, आज यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश; अलर्ट जारी
Weather Update: यूपी में इन दिनों मानसून की विदाई का असर देखने को मिल रहा है। राज्य में जाते-जाते मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। आज दशहरा के दिन भी कई जिलों में बादल जमकर बरसेंगे। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।