पत्नी के आरोपों के बीच राजा भैया ने दिखाई ताकत! विजयदशमी के दिन कुंडा में किया शस्त्र पूजन, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 06:18 PM (IST)

प्रतापगढ़: विजयादशमी के अवसर पर देशभर में शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई जाती है। इसी परंपरा का पालन करते हुए यूपी के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी शस्त्र पूजन किया। इस कार्यक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें राजा भैया पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच गुलाब की पंखुड़ियां चढ़ाते दिखाई दे रहे हैं।
बेती महल परिसर में हुआ आयोजन
यह आयोजन कुंडा के बेती महल परिसर में हुआ। इसमें राजा भैया के परिवार के करीब 30 लाइसेंसी हथियारों का पूजन किया गया। इसके साथ ही उनके समर्थकों के हथियार भी टेबलों पर रखकर विधि-विधान से शस्त्र पूजन संपन्न हुआ।
वीडियो में दिखा अनोखा नजारा
कार्यक्रम के वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कई टेबलों पर चादर बिछाकर दर्जनों हथियार सजाए गए थे। पंडित मंत्रोच्चारण कर रहे थे और राजा भैया विधि-विधान से गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित कर पूजन कर रहे थे।
पत्नी की पोस्ट के बाद पहली बार शस्त्र पूजन
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजा भैया की पत्नी ने सोशल मीडिया पर असलहों के जखीरे की फोटो साझा की थी। उसके बाद पहली बार राजा भैया ने खुले तौर पर समर्थकों के साथ शस्त्र पूजन का आयोजन किया। दशहरे के मौके पर यूपी, बिहार, राजस्थान और कई अन्य राज्यों में शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई जाती है।