मिर्जापुर खदान हादसा: पोकलेन की चपेट में आकर मुंशी की मौत, ग्रामीणों ने मैनेजर को बनाया बंधक

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 07:04 PM (IST)

मिर्जापुर, ( बृज लाल मौर्या): जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित मगन दीवाना पहाड़ी के धुरिया गांव में गुरुवार सुबह खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खदान में पोकलेन मशीन की चपेट में आने से मुंशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदौली जनपद के चकिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी जयहिंद यादव (40) के रूप में हुई है।

PunjabKesari

शव को लेकर भागने की कोशिश पर भड़के लोग 
हादसे के बाद खदान प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। आरोप है कि खदान का मैनेजर शव को लेकर वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। यह देखकर ग्रामीण भड़क उठे और मैनेजर को घेरकर शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा भी किया।

PunjabKesari

चुनार SDM राजेश वर्मा, CO मंजरी राव मौके पर पहुंचे

सूचना मिलने पर चुनार SDM राजेश वर्मा, CO चुनार मंजरी राव, तथा अहरौरा व अदलहाट थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी समझाइश के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह खदान चंदौली के बीजेपी नेता छत्र बली सिंह के भाई श्यामजी सिंह के नाम पर बताई जा रही है। यहां पोकलेन मशीन से नियमित खनन कार्य चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मुंशी जयहिंद यादव पोकलेन के काफी करीब खड़े थे। मशीन चालक द्वारा मशीन घुमाते समय वह अचानक उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और खदान संचालन तथा सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static