लिवर ट्रांसप्‍लांट कराने नोएडा आए थे विदेशी नागरिक, फर्जी पुलिस बनकर लुटेरों ने लूटे 30 हजार डॉलर

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 11:59 AM (IST)

नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा में लिवर ट्रांसप्लांट कराने आए विदेशी नागरिकों के 30 हजार डॉलर नकली पुलिस बनकर आए लुटेरों ने लूट लिए। वहीं इस बात की जानकरी जब पुलिस को हुई तो वह सन्न रह गई। फिलहाल पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक, ईराक मुल्क के निवासी फारिश अबी और सादु बुधवार शाम अपने रिश्तेदार का लिवर ट्रांसप्लांट कराने नोएडा के सेक्टर-128 में स्थित जेपी अस्पताल पहुंचे थे। फारिश अबी और सादू जेपी अस्पताल परिसर के बाहर खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान अचानक वैगनआर कार में सवार 3 युवकों ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए उनकी भाषा में पूछा कि आपके पास हशीश (गांजा) है। 

उन्होंने मना किया, लेकिन कार में अंदर बैठे एक लूटेरे ने उनको अपने पास बुलाया और उनके कमरबंद में रखे 30 हजार US डॉलर (लगभग 23 लाख रुपये) लूटे और धक्का देकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। लूटेरों की तलाश की जा रही है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static