हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश का मास्टर माइंड निकला मोहम्मद रजा, यूपी एटीएस ने केरल से पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:52 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश का खुलासा किए जाने के बाद फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली गांव निवासी मोहम्मद रजा को इस साजिश का मास्टर माइंड बताया गया है। एटीएस ने रजा को केरल से गिरफ्तार किया है। हालांकि गांव के लोग इस गिरफ्तारी से पूरी तरह अनजान थे।

मां और परिवार ने जताई बेखबरी
गांव स्थित उसके घर पर मौजूद मां जमीला ने बताया कि पति जावेद की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। रजा समेत उसके तीन बेटे केरल में मजदूरी करते हैं। जमीला ने कहा— “रजा चार साल पहले घर से मुंबई काम करने की बात कहकर निकला था, बाद में उसके केरल जाने की जानकारी मिली। वहां वह क्या करता था, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही उनकी बेटे से फोन पर बात हुई थी। रजा ने कहा था कि वह नमाज पढ़ने के बाद खाना खाने जा रहा है। इसके बाद अचानक एटीएस की टीम पहुंची और उसे हथकड़ी लगाकर ले गई।

गांव में चौंकाने वाला खुलासा
ग्रामीणों का कहना है कि रजा गांव में रहने के दौरान कम लोगों से बातचीत करता था। वे मानते हैं कि उसने सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट जरूर की थीं, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह किसी साजिश में शामिल हो सकता है।

परिवार का दावा— “रजा बेगुनाह”
मां जमीला और परिजनों का कहना है कि रजा निर्दोष है और वह केवल मजदूरी करता है। परिवार के मुताबिक, रजा चार भाइयों में सबसे बड़ा है। एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि जीशान और शहजाद उसके साथ केरल में मजदूरी करते हैं।

गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने सोमवार को हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच में मोहम्मद रजा का नाम सामने आने के बाद मंगलवार को उसे केरल से दबोच लिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static