''आई लव मोहम्मद'' विवाद: मौलाना तौकीर रजा का राजदार गिरफ्तार, 77 साथियों की तलाश में पुलिस ने कसा शिकंजा!
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:33 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर बीते शुक्रवार को हुई हिंसा मामले की पुलिस जांच जारी है। पुलिस ने हिंसा में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले से जुड़े अन्य आरोपी अभी भी पकड़ में आने बाकी हैं। इस बीच, पुलिस तौकीर रजा और उसके 77 सहयोगियों को तलाश रही है, जिन्हें वह अपने रडार पर रखे हुए है। वहीं, मौलाना तौकीर रजा का अतीक अहमद से जुड़ाव भी सामने आया है, जो जांच का अहम हिस्सा है।
मो. नदीम गिरफ्तार, हिंसा के मास्टरमाइंड पर पुलिस की नजर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी मो. नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। मो. नदीम, जो आईएएमसी का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है, इस हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा और व्हाट्सएप कॉल के जरिए लोगों को प्रदर्शन में भाग लेने के लिए बुलाता था। मो. नदीम की गिरफ्तारी से पुलिस को इस मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलने की उम्मीद है।
बाकी आरोपियों की खोज जारी, पुलिस कर रही है सख्त कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस अब भी हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की खोज कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम सक्रिय है। मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस अब हर संभव कोशिश कर रही है कि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हों।