Viral News- DOG के बच्चे को पाल रहा बंदर, खाने-पीने से लेकर हर बात का रखता है ध्यान
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 06:20 PM (IST)

वैसे तो इंसान हो या जानवर हर किसी को अपने बच्चों से प्रेम होता है और हर कोई बच्चों को लाड़ प्यार से पालता है...लेकिन हरदोई में एक बंदर और कुत्ते के बच्चे के बीच स्नेह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है..