‘I Love Muhammad…नबी के नाम पर गिरफ्तारी भी कुबूल है’, लखनऊ के ठाकुरगंज में दीवारों पर भड़काऊ पोस्टर लगाए जाने से हड़कंप, पुलिस अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:57 AM (IST)

Lucknow News, (सत्या सिंह): राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक-62 की दीवारों पर लगे आपत्तिजनक पोस्टरों से क्षेत्र में तनाव की आशंका बन गई है। पोस्टरों पर लिखा गया—I Love Muhammad, नबी के नाम पर गिरफ्तारी भी कुबूल है"—जिसके बाद मामला गर्मा गया है।

पोस्टर लगाने वालों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी
बता दें कि यह घटना प्रेरणा स्थल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सामने आई है। सार्वजनिक स्थान पर इस प्रकार के पोस्टर चस्पा होने से इलाके में शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल पोस्टर हटवा दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और पोस्टर लगाने वालों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने बढ़ाई गश्त
अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static