Moradabad News: भारी बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, जलभराव के कारण अपने घरों के अंदर ही बंद हैं लोग
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 12:00 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण विभिन्न इलाकों से जलभराव की घटनाएं सामने आई हैं। यूपी के मुरादाबाद में ताजपुर और सेहल गांवों की ओर जाने वाली मुख्य सड़क सहित सड़कें बारिश के पानी में डूब गईं। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक स्थानीय ने कहा, "हमें जलभराव के कारण भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पानी की भीड़ के कारण वाहन नहीं चल पा रहे हैं, हम जलभराव के कारण अपने घरों के अंदर बंद हैं।" उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को अच्छी सड़कों की जरूरत है। "हमारी सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं क्योंकि पानी में हमारे खेत डूब गए हैं।
जलजमाव के कारण लोगों को भारी कठिनाई का करना पड़ रहा है सामना: स्थानीय निवासी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुद्दे पर बात करने वाले नवीन खान नाम के एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा, "जलजमाव के कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हम अपने घरों से बाहर नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि ऐसी स्थिति में वाहन चलाना असंभव है। यही है मुख्य मार्ग और हर हफ्ते हमें इसी तरह के जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है।" वर्षा प्रभावित क्षेत्र के दृश्यों में ग्रामीणों को आवागमन के लिए नावों का उपयोग करते हुए दिखाया गया है। एक अन्य स्थानीय लड़के ने कहा, "यहां सड़क बहुत नीची है, हर दिन सड़क जलमग्न हो जाती है। मैं अधिकारियों से सड़कों को ठीक करने का अनुरोध करना चाहता हूं।
भारी बारिश के बाद सड़कें 6 से 7 फीट पानी में डूबीं
आपको बता दें कि ऐसी ही स्थिति मुरादाबाद की भोलनाथ कॉलोनी से सामने आई, जहां मंगलवार को भारी बारिश के बाद सड़कें 6 से 7 फीट पानी में डूब गईं। बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि ''अधिकारियों को पानी निकालने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर जगह से पानी निकल गया है और शहर की जल निकासी व्यवस्था भी ठीक है। सड़कों पर पानी भर जाने के कारण रविवार को उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दीं और कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया। मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को भी अलग-अलग रूट पर डायवर्ट किया गया।