सहेली पर आया दिल तो घर से भागी 3 बच्चों की मां, थाने पहुंचा पति

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 11:29 AM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां शादी के 13 साल बाद पति छोड़कर अपनी सहेली के साथ भाग गई। पीड़ित पति ने थाने में जाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, इलाके में चारों तरफ लोग इसी घटना के बारे में बात कर रहें है।

PunjabKesari
पत्नी को बाइक पर घुमाने ले जाती थी युवती
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कुरावली क्षेत्र की है। जहां के निवासी एक युवक ने थाना बिछवां पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि 13 साल पहले उसका विवाह हुआ था। उसके 3 नाबालिग बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 3 साल पहले उसकी पत्नी की जान-पहचान बिछवां क्षेत्र की निवासी एक युवती से हुई थी। जिसके बाद उस युवती का घर में आना-जाना शुरू हो गया। पीड़ित युवक ने आगे बताया कि वह दोनों काफी समय तक बंद कमरे में बातचीत करती रहती थी। इतना ही नहीं कई बार युवती पत्नी को बाइक से घूमने बाहर भी लेकर जाती थी।

PunjabKesari

युवती पुरुषों की वेशभूषा में रहती है और बाइक पर घूमती- पीड़ित पति
पीड़ित ने बताया कि पहले तो उसे सब कुछ ठीक लगा, लेकिन जब पत्नी ने पति से दूरियां बनाना शुरू किया तो संदेह होने लगा। इसके साथ ही इलाके में भी लोग दोनों के बारे में तरह-तरह की बातें करने लग गए। जिसके बाद उसने पत्नी और युवती के मिलने पर रोक लगा दी। इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई और पत्नी नराज हो गई। जिसके बाद उसने कह दिया कि वह पति को छोड़ सकती है, लेकिन सहेली को नहीं। पीड़ित ने बताया कि 4 दिन पहले युवती बाइक से उसके घर पहुंची और पत्नी, तीनों बच्चों को बैठाकर चली गई। तभी से सभी गायब हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी युवती, पुरुषों के वेशभूषा में रहती है और बाइक पर घूमती है। इस मामले में जानकारी देते हुए उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static