सोनभद्र में बड़ा हादसा: ट्रक ने से मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, महिला समेत 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 04:06 PM (IST)

सोनभद्र: जिले के चोपन इलाके में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा चोपन थाना क्षेत्र के चौपनिया गांव के पास हुआ। 

चोपन थाना के प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया, ‘‘मजमुद्दीन अंसारी (25), इश्तियाक अंसारी (27) और उनका रिश्तेदार गुलाब (30) मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।'' उन्होंने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static