‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर को लेकर आपस में भीड़े मुस्लिम, सड़कों पर उतरे महिलाएं, बच्चे और युवक...पुलिस ने संभाला मोर्चा
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:30 PM (IST)

कासगंज ( विवेक रॉय ): बरेली के बाद अब कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कस्बे में एक आई लव मोहम्मद का बैनर हटाने को लेकर मुस्लिम समाज के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मुस्लिम समाज का एक पक्ष दूसरे के घर पर लगा आई लव मोहम्मद का वैनर हटा रहा था। इसी से दूसरा पक्ष भड़क गया और दोनों पक्षों ने कस्बे के पटियाली रोड पर हंगामा कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
वहीं, सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। और पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी देर तक समझाया और मामले को शांत कर दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद जिले के डीएम प्रणय सिंह और एसपी अंकिता शर्मा मौक़े पर पहुंची। जंहा एसपी अंकिता शर्मा ने सयुक्त रूप से अन्य अधिकारियों के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च किया। और लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखना की अपील की। वहीं ADM और ASP को पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में तैनात किया गया।
इस घटना को लेकर एसपी अंकिता शर्मा ने बताया की गंजडुंडवारा कस्बे में मुस्लिम समाज के दो पक्ष वैनर हटाने को लेकर झगड़ रहे थे। पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों को समझाकर मौक़े से हटाया है और पुलिस PAC के जवान तैनात है। स्थिति पूरी नियंत्रण में है। और शान्ति व्यवस्था कायम है। दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच की जा रही है।