''कट्टरपंथी विचारधारा वाली महिलाओं की फौज तैयार कर रहे'', मौलाना शहाबुद्दीन का धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पलटवार, कहा- वो देश में अफरा-तफरी का माहौल चाहते हैं
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 01:00 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा देश कई कट्टरपंथी विचारधाराओं और आतंकवाद से जूझ रहा है। कहीं मउवादी, झारखंड और छत्तीसगढ़ में उत्पाद मचाते हैं, तो कहीं मनीपुर और आसाम में बोडोलैंड की मांग करने वाले उग्रवादी हमला कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ कुछ मुस्लिम संगठन और चंद व्यक्ति भी कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाकर देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं। वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी कट्टरपंथी विचारधारा वाली महिलाओं की फौज तैयार करके देश में अफरातफरी का माहौल तैयार करना चाहते हैं। इससे देश का कोई भला होने वाला नहीं, बल्कि नुकसान ही होगा और दूसरे कट्टरपंथी सोच के लोगों को हौसला मिलेगा।
मौलाना ने कहा कि हर व्यक्ति को चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान, अपने धर्म पर कायम रहना चाहिए। कोई भी मज़हब लोगों को आपस में लड़ना झगड़ना नहीं सिखाता है और न ही धर्म इस बात की शिक्षा देता है कि उसके अनुयाई जमीन पर फितना व फसाद फैलाएं। अच्छा इंसान वो है जो अपने धर्म के उसूलों पर अमल करे।