मुजफ्फरनगरः पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रूपए का इनामी गिरफ्तार, साथी भागने में कामयाब

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 11:56 AM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। 

पुलिस अधीक्षक (सिटी) ओमवीर सिंह ने बताया कि छपार के थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष राठौर गुरुवार रात हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों के हथियार सप्लाई करने जाने की सूचना मिली। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को बरला मोड़ पर रोकने का प्रयास किया तो वे फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोपाल नामक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी बदमाश भैंसरहेड़ी निवासी शेर अली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।  

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश हथियार बनाकर सप्लाई करता है। गोपाल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित है। इसके खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। कुछ समय पूर्व ही पुलिस ने उसे तमंचा फैक्ट्री चलाते गिरफ्तार किया था। वहीं, फरार शेर अली पर भी विभिन्न थानों में गोकशी समेत नौ मुकदमें दर्ज हैं, जिसकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static