इन 5 राशियों का शुरु होने वाला है गोल्डन टाइम! बेहद शुभ रहेगी नवरात्रि....बनेगें सारे अटके काम, चमकेगा भाग्य; देखिए कहीं इसमें आपकी राशि तो नहीं
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:35 PM (IST)

UP Desk : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा तिथि से हो रही है, यानी कि पंचांग और तिथि का मिलाप क्रमशः शुभ माना जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शारदीय नवरात्रि में कुछ राशियों का भाग्य विशेष रूप से चमकने वाला है। ये राशियां इस पावन समय में कई क्षेत्रों में प्रगति करेंगी। साथ ही सकारात्मक बदलाव की अनुभूति भी करेंगी।
सफलता, समृद्धि और खुशहाली की संभावनाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शारदीय नवरात्र के दौरान कन्या (Virgo), सिंह (Leo) और मकर (Capricorn) राशियां सफलता, समृद्धि और खुशहाली की अनुभूति करेंगी। कन्या राशि वालों को मानसिक शांति, काम में नई गति, संवाद-क्षमता में सुधार, महत्वपूर्ण फ़ैसले लेने में सफलता मिलेगी। व्यापार या करियर से जुड़े नए अवसर मिल सकते हैं।
इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत
वहीं शारदीय नवरात्र के दौरान सिंह राशि वालों का सार्वजनिक मान-सम्मान बढ़ेगा, स्वास्थ्य और अपनी छवि में सुधार संभव है। कुछ नए प्रोजेक्ट या सामाजिक सरोकार के कामों में सफलता मिल सकती है। वहीं मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार, कार्यक्षेत्र में उन्नति, बातचीत या पत्र-व्यवहार से लाभ, निवेश-वित्त मामलों में अनुकूल घटनाएं घटेंगी। वहीं धनु राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का ये समय विशेष लाभदायक रहने वाला है।