पड़ोसन ने काटा युवक का गुप्तांग, रेप करने के मकसद से घर में घुसा था...खून से लथपथ प्राइवेट पार्ट को दबा कर भागा
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 05:05 PM (IST)
बांदा: यूपी के बांदा जिले में एक पड़ोसन ने एक युवक का गुप्तांग काट दिया। महिला का आरोप है कि 3 दिन पहले पड़ोसी बुरी नियत से घर मे घुसा था.. उसने रेप से बचने के लिए आत्मरक्षा मे यह कदम उठाया है। वहीं घायल ने महिला पर ही अय्याशी का दबाव बनाने का आरोप लगाया हैं। अय्याशी न कर पाने पर गुस्से में यह घटना की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।
गंभीर रूप से जख्मी युवक घर के बाहर भागा। परिजनों ने देखा तो युवक को तत्काल शहर के प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां पर उपचार सर्जन कर रहे हैं। अस्पताल कार्मिकों के मुताबिक युवक की हालत स्थिर है, लेकिन रक्तस्राव नहीं थम रहा है। हालांकि इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं हो सकी। इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।