पासपोर्ट विवाद में नया मोड़, तन्वी के नाम-पते की हो सकती है दोबारा जांच

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 10:36 AM (IST)

लखनऊः पासपोर्ट विवाद में जल्द ही नया मोड़ आ सकता है। सूत्रों के मुताबिक तन्वी सेठ के नाम और स्थायी पते को लेकर उठे विवाद के बाद एक बार फिर से पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया जा सकता है। अगर वेरिफिकेशन में गड़बड़ी पाई गई तो तन्वी सेठ का पासपोर्ट भी जब्त हो सकता है। 

पासपोर्ट विवाद में फंसे आरोपी अफसर विकास मिश्रा ने तन्वी के पते पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि वो नोएडा की रहने वाली थीं तो उन्हें गाजियाबाद में पासपोर्ट अप्लाई करना था, लेकिन वो लखनऊ का पता शो कर पासपोर्ट ले रही थीं। उनके इसी बयान के बाद पासपोर्ट विभाग एक बार फिर से तन्वी के पासपोर्ट का रि-वेरिफिकेशन करने की तैयारी में है। 

बता दें कि, इस मामले में हंगामा बढ़ने के बाद न सिर्फ तन्वी सेठ को पासपोर्ट दिया गया था बल्कि पासपोर्ट अधिकारी मिश्र का तबादला भी गोरखपुर कर दिया गया था। लेकिन मामले में मिश्र का पक्ष मजबूती से सामने आने के बाद ऑल इंडिया पासपोर्ट स्टाफ एसोसिएशन ने भी दखल दिया। वहीं तबादला होने के बावजूद शुक्रवार को विकास मिश्र ने लखनऊ के पासपोर्ट दफ्तर में ही अपनी ड्यूटी की। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static