सोनभद्र में नौ कौओं की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 06:23 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के डाला क्षेत्र में नौ कौओं की मौत हो गई। मौत की खबर से जिले के स्वास्थ में हड़कंप मचा हुआ। संभावना जताई जा रही है कि कौओं की मौत बर्ड फ़्लू से हुई। फिलहाल स्वास्थ विभाग इस बारे में कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है। बता दें कि कई प्रदेशों में बर्ड फ़्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एलर्ट जारी कर दिया गया है।

वहीं इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि संभवत: ठंड के कारण इनकी मौत हुई  है । इस संबंध में ज़िले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा ए के श्रीवास्तव ने बताया कि डाला क्षेत्र में कौओं की मौत की खबर मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौक़े पर गयी । उन्होंने बताया कि टीम को नौ कौओं मरे मिले लेकिन प्रथम द्रष्टया ठंड से मौत होने का अनुमान है । उन्होंने बताया कि फिर भी दो कौओं का सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है जिससे वास्तविकता की जानकारी हो सके । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में न तो किसी चूज़े की मौत हुई है और न ही बर्ड फ़्लू के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static