नोएडा: कुख्यात 4 बदमाशों की 8 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 11:02 AM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने चार कुख्यात गैंगस्टरों की चल-अचल संपत्ति शनिवार को कुर्क कर ली। उक्त संपत्ति की कीमत करीब आठ करोड़ रुपए है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी तथा सतवीर बंसल उर्फ सतवीर बैंसला के ऊपर लूट, हत्या, वसूली, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, गिरोह बंद अधिनियम आदि के लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं। यह एक संगठित गैंग है। इनके द्वारा अपराध के जरिए अर्जित की गई जमीन, वाहन तथा चल -अचल संपत्ति जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए है, आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत कुर्क की गई है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्जा कर रखा था जिसे आज ध्वस्त कर दिया गया है। इन जमीनों की कीमत भी करोड़ों रुपए है। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के गैंग के सक्रिय सदस्य सुमित नागर तथा चंद्रपाल प्रधान की चल अचल संपत्ति, विदेशी कारें, बस, ट्रैक्टर भी आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत कुर्क की गई है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि अपराध से धन अर्जित करके अकूत संपत्ति बनाने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static